आरपीएफ ने 15,540 रुपये का अवैध शराब किया जब्त
आरपीएफ ने 13021 अप मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में एस्कॉर्ट के दौरान कर्मचारियों को सूचित किया कि कोच ए-1 के बर्थ संख्या-49 के नीचे लावारिस बैग मिला है.
जामताड़ा. ऑपरेशन कोड सतर्क के तहत आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ ने 13021 अप मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में एस्कॉर्ट के दौरान तैनात कर्मचारियों ने उन्हें सूचित किया कि कोच ए-1 के बर्थ संख्या-49 के नीचे लावारिस बैग मिला है. उन्होंने तुरंत उक्त कोच में जाकर उक्त बैग की जांच की और उसका सत्यापन किया. पाया कि छह पीस ट्रिपल एक्स ओल्ड मोंक रम, प्रत्येक 750 मिली, मुद्रित मूल्य 590 रुपये, कुल मात्रा 4.5 लीटर, मूल्य 3540 रुपये तथा 12 पीस ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, प्रत्येक 750 मिली, मुद्रित मूल्य 1000 रुपये प्रत्येक, कुल मात्रा नौ लीटर, मूल्य 12000 रुपये आंका गया है. कुल 15540 रुपये मूल्य के कुल 13.5 लीटर शराब बरामद कर जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन के आगमन पर जब्ती सूची के साथ आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा के एएसआइ बीके प्रसाद को सौंप दिया गया. इसके बाद जब्त शराब को सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा लाया गया. जब्त शराब को आगे के कानूनी निपटान के लिए जामताड़ा उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है