देवालबाड़ी चेकपोस्ट से 1. 58 लाख रुपये जब्त

जिला प्रशासन ने एक चारपहिया वाहन से एक लाख 58 हजार रुपये जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 7:57 PM

नारायणपुर. जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष से मतदान कराने के लिए अपना गतिविधि शुरू कर दिया है. इसके लिए विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न मार्गों पर चेकपोस्ट बनाया है, ताकि आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जा सके. शुक्रवार को देवलबाड़ी चेकपोस्ट में पुलिस ने एक चारपहिया वाहन के चालक से 1,58000 रुपये जब्त किया है. वाहन देवघर से धनबाद की ओर जा रहा था. जब्त रुपये को एफएसटी टीम को सुपुर्द कर दिया है. विदित हो कि जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए पूरे सतर्कता से कम कर रहा है. विभिन्न चेकनाकाओं पर पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेटों को तैनात किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version