शौचालयों का उपयोग करने के लिए लोगों के बीच चलाएं जागरुकता कैंपेन : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति (डीडब्ल्यूएससी) की बैठक हुई. इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:43 PM

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति (डीडब्ल्यूएससी) की बैठक हुई. इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि जिले में 1033 गांव ओडीएफ प्लस घोषित हो चुके हैं. ओडीएफ प्लस मॉडल (5 स्टार) विलेज के रूप में जिले के 221 ग्राम को डिक्लेयर किया गया है. डीसी ने कहा कि जितने भी शौचालय बने हुए हैं, उसका उपयोग लोग करें इसके लिए जागरुकता कैंपेन चलाएं. लोगों में जागरुकता की कमी के कारण इसका समुचित उपयोग नहीं हो पाता है. उन्होंने विभिन्न स्थलों में आवश्यकता के अनुरूप शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने ठोस एवं तरल कचरा अवशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन करने का निर्देश दिया. कहा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किसी भी हाल में किसी भी स्तर पर ना हो. ग्राम पंचायत लेवल में सेग्रेशन शेड निर्माण की जानकारी ली, बताया गया कुल लक्ष्य 118 में से 39 का निर्माण पूर्ण हो चुका है. 23 अंडर कंस्ट्रक्शन में है. डीसी ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी पंचायतों में कचरा संग्रहण वाहन के संदर्भ में डीसी ने जानकारी ली और उसका उपयोग करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण का उद्देश्य गांवों को खुले में शौच मुक्त की स्थिति बनाए रखना, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाकर उन्हें ओडीएफ प्लस गांव व स्वच्छता, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन युक्त बनाना है. वहीं इस दौरान ओडीएफ प्लस के 07 घटकों में खुले में शौच मुक्त के स्थायित्व को बनाए रखना, ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, गोबर-धन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, सुरक्षित माहवारी प्रबंधन एवं मलीय कचरा प्रबंधन से जुड़े किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी ली. डीसी ने फेज टू से जुड़े कार्यों को 15वें वित्त आयोग पंचायती राज, मनरेगा ग्रामीण विकास, नगर विकास विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी राहुल प्रियदर्शी, स्टेट समन्वयक आजाद, जिला समन्वयक अनुज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version