एनीमिया निवारण के लिए चलायें जागरुकता अभियान : डीसी
डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सिकल सेल एनीमिया निवारण, प्रबंधन, आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजनांतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई.
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सिकल सेल एनीमिया निवारण, प्रबंधन, आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजनांतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई. डीसी ने एनीमिया निवारण के लिए जागरुकता अभियान चलाने को कहा. उन्होंने इसके लिए स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया, ताकि सिकल सेल एनीमिया से ग्रस्त बच्चों व लोगों की पहचान और समय पर इसका इलाज किया जा सके. वहीं डीसी ने आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजनांतर्गत लोगों को कार्ड जारी करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिले में पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की, जिसमें उपलब्धि 99.20% रही. सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी छुटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करें. पीपीटी के माध्यम से एसएमओ डॉ अमित तिवारी ने विस्तार से बताया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है