नशे की रोकथाम के लिए जिले में चलायें जागरुकता अभियान : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मादक पदार्थों की तस्करी एवं दुरुपयोग रोकने को लेकर जिला एनकोर्ड समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:33 PM

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मादक पदार्थों की तस्करी एवं दुरुपयोग रोकने को लेकर जिला एनकोर्ड समिति की बैठक हुई. इस दौरान डीसी ने कहा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन समाज के लिए अभिशाप है. इसे रोकने लिए सरकार और प्रशासन प्रतिबद्ध है. कहा नशामुक्ति के प्रति जागरुकता लाने के लिए नियमित रूप से जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के 100 मीटर की परिधि में नशा से संबंधित एक भी सामग्री की बिक्री नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. किशोर और युवा नशे की गिरफ्त में तेजी आ रहे हैं. मादक पदार्थों के सेवन से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस पर तत्काल एवं नियमित कार्रवाई की आवश्यकता है. उन्होंने इसके लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाने एवं नशा तस्करों, गांजा, गुटखा, सिगरेट आदि की बिक्री करने वालों दुकानदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं डीसी ने अफीम, गांजा की अवैध खेती तथा बिक्री पर कड़ी नजर रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि जिले में कहीं भी इसका अवैध रूप से खेती न हो. अगर कहीं ऐसा है तो उसे नष्ट करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें. डीसी ने नशे की रोकथाम को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने को कहा. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, डीइओ डाॅ गोपाल कृष्ण झा, डीएसइ राजेश कुमार पासवान, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version