जामताड़ा. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ावासियों को 22 सड़कों की सौगात दी है. ये सभी सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग से बनेंगी. मंत्री ने कहा कि विकास करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है, जिस उम्मीद से जामताड़ा के लोगों ने मुझे अपना विधायक चुना और आज मैं मंत्री बना हूं, उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं. जामताड़ा जिले में इन सड़कों का होगा निर्माण : सुपाइडीह से चिरूनबांध तक-1.75 किमी, फसियाबाद से बोधबांध तक-2.65 किमी, ऊपरवांधी से संथालपीपला तक- 2.8 किमी, जियाजोरी से बागजोरी तक- 3.07 किमी, लखनपुर से मोहनपुर तक-1.23 किमी, बिरगांव से श्यामपुर तक-2.62 किमी, केलाही मोड़ से मुर्गाटोना तक-4.46 किमी, बोदमा से जीतपुर तक-3.38 किमी, निलदाहा से गोवाकोला तक-3.15 किमी, धोबना से चलना तक-2 किमी, घोबना से करमांटाड़ तक-2.3 किमी, पंजनियां से शहरजोरी तक- 2.3 किमी, फुलजोरी से हरचंडी तक-3.2 किमी, चंपापुर से दिवाना मोड़ होते हुए गिरिडीह जिला सीमा तक- 3.30 किमी, जामताड़ा एडीबी पथ लखनपुर मोड़ से बोरवा, पल्टा होते हुए सबनपुर तक पथ-9.35 किमी, कालाझरिया से नवाडीह भाया सलैया तक पथ तक-5.1 किमी, बरियारपुर मुख्य पथ से पोस्ता पीडब्ल्यूडी पथ तक- 2.65 किमी, नवाडीह से मांडरो होते हुए रिंगो-चिंगो तक पथ-4.800 किमी, पतरोडीह पीडब्ल्यूडी पथ से सिकरपोशनी मोड़ तक-2.90 किमी, अमोय रेलवे ब्रीज से केलाही मोड़ तक पथ-4.60 किमी, बंदाजोरी से भलगढ़ा वाया सुपायडीह तक पथ-3.24 किमी, मिहिजाम से केवटजाली तक -1.8 किमी सड़क का निर्माण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है