करमाटांड़ के चार विद्यालयों में हुई एसए-वन की परीक्षा
करमाटांड़ प्रखंड के चार विद्यालयों में एसए वन की परीक्षा हुई. परीक्षा में कक्षा आठ से 12वीं तक के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया.
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के चार विद्यालयों में एसए वन की परीक्षा हुई. परीक्षा में कक्षा आठ से 12वीं तक के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. केंद्र सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर में 350 बच्चे, झुमका देवी मध्य विद्यालय में 250 बच्चे, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया में 180 बच्चे और राजकीयकृत गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय में 600 परीक्षार्थियों ने एसए वन की परीक्षा दी. वहीं सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर में परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की देखरेख में हुई. मौके पर विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे, आचार्य गणेश सिंह, आचार्य जागेश्वर मंडल, आचार्य रमेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है