10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रांकन में सान्वी, तिषा, अभिनंदन व उत्कर्ष ने मारी बाजी

सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में स्वच्छता अभियान पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एलकेजी समूह में सफाई उपकरणों में रंग भरो प्रतियोगिता हुई.

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में स्वच्छता अभियान पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एलकेजी समूह में सफाई उपकरणों में रंग भरो प्रतियोगिता हुई. इसमें सान्वी यादव प्रथम, तिषा सान्वी टुडू द्वितीय व अभिनंदन कुमार और उत्कर्ष राज तृतीय स्थान पर रहे. यूकेजी समूह में राज श्रेष्ठा दुबे प्रथम, प्रत्युष आनंद द्वितीय व आकृति भारती तृतीय स्थान पर रही. कक्षा पहली एवं दूसरी में भूमि पंडित प्रथम, साहिल आलम द्वितीय एवं निशा कोल तृतीय स्थान पर रही. अपने विद्यालय को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा-भरा रखें विषय पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी-पांचवीं समूह में श्रेष्ठा गौतम प्रथम, तनुषा मुर्मू द्वितीय एवं रचना कुमारी तृतीय स्थान पर रही. कक्षा छठी-आठवीं समूह में संध्या कुमारी प्रथम, डिंपल कुमारी द्वितीय एवं मनीषा टुडू और साक्षी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. कक्षा नौवीं-ग्यारहवीं समूह में कृष्णा प्रिया प्रदीप प्रथम, श्रेष्ठा लायक द्वितीय एवं प्राची मिश्रा और अवंतिका सिद्धि तृतीय स्थान पर रही. एलकेजी-द्वितीय वर्ग में पितामह-पितामही समागम समारोह का आयोजन हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद् लक्ष्मण कुमार झा, गंगाधर तिवारी, मुकेश कुमार रजक, लक्ष्मी देवी, सौरभ मालवीय, रूम्पा दास सहित कई बुजुर्ग अभिभावक मौजूद थे. प्राचार्य डॉ विजय कुमार और मुख्य अतिथि ने समारोह का शुभारंभ किया. लक्ष्मण झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक शिक्षा के माध्यम से सदैव नवनिर्माण करते हैं. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि बड़े-बुजुर्गों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. उनके मार्गदर्शन में शिष्टाचार और कर्मठता का पाठ पढ़ने को मिलता है जो जीवन में उन्नति का मुख्य कारक है. रिश्तों में प्रेम का महत्व उनके सान्निध्य में ही जानने को मिलता है. वर्तमान समय के केंद्रीक परिवारों में हमारे बुजुर्ग स्वयं को उपेक्षित महसूस करते हैं. इन्हें भी हमारे स्नेह, सहयोग और सेवा की आवश्यकता है. हम एक-दूसरे के पूरक हैं. हमारा उद्देश्य अपने विद्यार्थियों में नैतिक एवं पारिवारिक मूल्यों का संवर्धन करना है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन कोई दो-चार-दिन का कार्यक्रम नहीं है. इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाना आवश्यक है. स्वच्छ वातावरण में स्वच्छ विचार उत्पन्न होते हैं जो एक स्वच्छ समाज निर्माण के लिए परमावश्यक है. समारोह में प्रदीप्तो दास, एसपी दुबे, बन्नोश्री सरकार, संजीव सिंह, सोमा साधु, सुपर्णा राय, मधु कुमारी, मधुलिका कुमारी, मीठु कुमारी, शांता पाल आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें