बिजली विभाग की आंखों में धूल झोंककर एसी चलाने वाले हो जायें सावधान, कार्रवाई के लिए विभाग तैयार
एक किलोवाट के कनेक्शन पर एसी चलानेवाले पर होगी कार्रवाई : जेइ
जामताड़ा. बिजली उपभोक्ता विभाग की आंखों में धूल झोंककर जो लोग अधिक लोड पर कम क्षमता का कनेक्शन लेकर एयर कंडीशनर (एसी) और कूलर चला रहे हैं. वैसे उपभोक्ता सावधान हो जाएं, क्योंकि बिजली विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता एहसान अख्तर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कई ऐसे उपभोक्ता हैं जो एक किलोवाट का कनेक्शन लिए हुए हैं और उसमें एसी भी चला रहे हैं. वैसे लोग सावधान हो जाएं या फिर अपने कनेक्शन का लोड बढ़ा लें. अगर अभियान के दौरान अधिक लोड मिलने पर इनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ गयी है. लोड बढ़ने के साथ जलने के साथ तार टूटने की समस्या बढ़ गयी है और लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल पा रहा है. मगर गर्मी बढ़ने के साथ घरों में ऐसी की संख्या बढ़ गयी है. जिस कारण ट्रांसफाॅर्मर पर लोड बढ़ रहा है. इससे ओवरलोड की समस्या आ रही है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से एक किलो मेगावाट का कनेक्शन सिर्फ बिजली व पंखा के लिए स्वीकृत किया जाता है. उपभोक्ता यदि कूलर आदि का प्रयोग करता और पंप आदि चलता है तो उसके लिए दो किलो वाट तक का कनेक्शन मान्य है. एसी के लिए कम से कम तीन किलो वाट से अधिक का कनेक्शन होना चाहिए. बताया कि विभाग की ओर से प्रतिदिन भ्रमण किया जायेगा, जिसमें ओवरलोड की जांच की जायेगी. जो उपभोक्ता निर्धारित से अधिक का प्रयोग कर रहे हैं. उनको चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी और उनको लोड भी बढ़ाया जायेगा.