बनकाटी में सखी मंडल की दीदियों को मिला सात लाख का चेक
बनकाटी पंचायत में मंगलवार को आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कुंडहित. बनकाटी पंचायत में मंगलवार को आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, बीडीओ जमाले राजा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू व उपाध्यक्ष मनोरंजन सिंह, सदस्य पूर्णिमा धर, पूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ जमाले राजा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाना है. सखी मंडल समूह को सात लाख के सीआइएफ राशि एवं आरएफ राशि का डेमो चेक दिया. शिविर में कुल आवेदन 1325 प्राप्त किए गये. इसमें से 482 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. मौके पर प्रखंड कर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. छह लाख रुपए का चेक पाकर खुश हुईं दीदियां नारायणपुर. प्रखंड के कुरता एवं नयाडीह पंचायत में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में अबुआ आवास, सीएम मंईयां सम्मान योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि योजनाओं का लाभ देने लोगों से आवेदन लिया गया. बीडीओ मुरली यादव ने कुरता व नयाडीह पंचायतों में महिला समूहों को छह-छह लाख रुपये का ऋण चेक दिया. मौके पर सीआइ निरंजन मिश्रा, जेइ कैलाश कुमार, मुखिया परमानंद मरांडी, पंचायत सचिव शिशु धीवर, डॉ केदार महतो, उदय ओझा, तापस लायक आदि मौजूद थे. फतेहपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित फतेहपुर. फतेहपुर पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू व बीडीओ प्रेम कुमार दास मौजूद थे. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गये थे. लोगों ने अपने जरूरत के अनुसार योजनाओं का चयन कर आवेदन जमा किये. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी जरूरतों की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें आवेदन करने में मदद करना था. मौके पर बीपीआरओ हरिपद हुई दास, बीपीओ टिंकू कुमार, कनीय अभियंता चंद्रदेव मुर्मू, मुखिया जियामुनी हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य सुमन गोस्वामी, असीम मंडल, जलालुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है