सालपातड़ा ने एफसी टीम को एक गोल से हराया
श्रीपुर पंचायत के डिमजोड़ी खेल मैदान में नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
बिंदापाथर. श्रीपुर पंचायत के डिमजोड़ी खेल मैदान में नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मंडल ने किया. अजय मंडल व मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल पसंदीदा खेल है. खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अपार संभावना बनी रहती है. इस नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल सोलह टीम ने हिस्सा लिया. उदघाटन मैच सालपातड़ा बनाम दोस्त टीम एफसी के बीच खेला गया. इसमें निर्धारित अवधि में सालपातड़ा टीम ने दोस्त टीम को एक गोल से पराजित कर सैकेंड राउंड में प्रेवश किया. मौके पर अमीन हेंब्रम, ज्योतिष मरांडी, रोहित मुर्मू, राहुल मरांडी, संदीप सोरेन, संतोष हेंब्रम, शिवकुमार हेंब्रम, अमित हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है