नाला में उपप्रमुख के पद पर निर्विरोध चुने गये समर माजि

नाला प्रखंड सभागार में उपप्रमुख चयन प्रक्रिया पूरी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:05 PM

नाला. प्रखंड सभागार में उपप्रमुख चयन की प्रक्रिया पूरी की गई. इस अवसर पर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार एवं बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने उपप्रमुख चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू की. मौके पर उपस्थित पंचायत समिति के सदस्य को चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. निर्धारित समय पर अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र दाखिल करने को कहा. मौके समर माजि ने उपप्रमुख के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके विरोध में कोई भी नामांकन-पत्र दाखिल नहीं किया. इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी ने समर माजि को निर्विरोध उपप्रमुख के रूप में चुने जाने की घोषणा की. समर माजि को चुनाव जीतने की प्रमाण-पत्र सौंपा. मालूम हो कि नाला प्रखंड में कुल 27 पंचायत समिति का पद हैं, जिसमें से दो पद रिक्त रहने के कारण 25 पंचायत समिति सदस्य ने इस चुनाव में भाग लिया. शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल के साथ साथ मेजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. इस अवसर पर सीओ कय्यूम अंसारी, जेइ कुंदन कुमार, रामजतन मुर्मू, प्रखंड प्रमुख कल्लावती मुर्मू, पंसस गुलशन अली, मड़ीराम माजि, बिजली देवी, मौसमी सिंह, दिलीप हेंब्रम, गुड़िया देवी, जोशना राय मौजूद थे. मौके पर नवनिर्वाचित समर माजि ने कहा कि आमजनों की जो भी समस्याएं होगी उसका समाधान करने का प्रयास करुंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version