22 दिसंबर को मनाया जायेगा संताल स्थापना दिवस
माझी परगाना सरदार महासभा जिला ईकाई की बैठक गांधी मैदान में रविवार को हुई.
जामताड़ा. माझी परगाना सरदार महासभा जिला ईकाई की बैठक गांधी मैदान में रविवार को हुई. अध्यक्षता माझी परगाना सरदार महासभा के संरक्षक सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की ने की. बैठक में मुख्य रूप से माझी परगाना सरदार महासभा के जामताड़ा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुधीर सोरेन, चिरेका के सेवानिवृत पदाधिकारी बीएन सोरेन, मुखिया निर्मल सोरेन उपस्थित थे. बैठक में 22 दिसम्बर को 169वां संताल परगना स्थापना दिवस सह 21वां संताली भाषा विजय दिवस समारोह गांधी मैदान में मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 .30 बजे से होगा. कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए 21 सदस्यों का कमेटी बनायी गयी. मौके पर बैद्यनाथ सोरेन, नाजिर सोरेन, सिकंदर टुडू, समाज सेवी सुरेश मुर्मू, सर्जन टुडू, मांझी हाड़ाम पुलिस मरांडी, शिवलाल सोरेन, आकिल मुर्मू, सुंदरी हेंब्रम, ममता टुडू, संजोती सोरेन, रविलाल मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है