विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के कदरूडीह में आदिवासी मेला की 50वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी. इसे लेकर सिदो-कान्हू क्लब कदरूडीह में बैठक हुई. बताया कि मेला दो दिन 13 और 14 अक्तूबर को लगेगा. वहीं रात्रि में संथाली जात्रा का भी का आयोजन होगा. मेला नशा मुक्त रहेगा. इस मेले में जुआ भी नहीं खेला जायेगा. वहीं नशा युक्त व्यक्ति अगर मेले में पकड़े जाते हैं तो 11000 रुपये जुर्माना लगेगा. सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बताया कि मेला में क्लब के सभी सदस्य मेला में अपनी नजर रखेंगे. मेले में सीसीटीवी कैमरे का भी नजर रहेगा. मौके पर अध्यक्ष उमेश टुडू, सचिव सुरेश हांसदा, संगठन सचिव हरि बास्की, नाजीर टुडू, अनिल टुडू, बाबूलाल किस्कू, सुधीर हेंब्रम, निष्पति हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है