22 दिसंबर को मनेगा संताल परगना स्थापना दिवस
गांधी मैदान में देशमांझी परगना बाईसी की बैठक हुई. अध्यक्षता परगनैत श्रीलाल मुर्मू ने की.
जामताड़ा. गांधी मैदान में देशमांझी परगना बाईसी की बैठक हुई. अध्यक्षता परगनैत श्रीलाल मुर्मू ने की. इस अवसर पर 22 दिसंबर को 169वां संताल परगना स्थापना दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गयी. श्रीलाल मुर्मू ने कहा कि भोगनाडीह, बरहेट में देशमांझी परगना बाईसी, संथाल परगना के बैनर तले 22 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित हो रही है. इसमें संताल परगना के सभी छह जिलों के अतिरिक्त गिरिडीह, धनबाद, बंगाल के पुरूलिया, बर्दमान, बांकुड़ा, मालदा, बीरभूम एवं बिहार के भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, कटिहार, आसाम आदि क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में संताल आदिवासी शामिल होने जा रहे हैं. जामताड़ा के सभी प्रखंड प्रभारियों ने प्रखंडवार कम से कम दस-दस बस की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है. गांव-गांव के परंपरागत पदाधिकारी मांझी, पारानिक, जोग मांझी, जोग पारानिक, भोद्दो, लासेरसाल, नायकी, कुडाम नायकी एवं गोडेत को भोगनाडीह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. मौके पर वकील बेसरा, संजय सोरेन, दिलीप मुर्मू, रास हेंब्रम, बाबूलाल सोरेन, दुर्गा मुर्मू, सुरेश सोरेन, बाबूधन हांसदा, जगदीश मुर्मू, प्रदीप मरांडी, डाॅक्टर सोरेन, निर्मल हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है