15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में धूमधाम से हुई मां सरस्वती की पूजा

जिले भर में धूमधाम से हुई मां सरस्वती की पूजा

संवाददाता, जामताड़ा जामताड़ा जिले में बसंत पंचमी का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों और घरों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई. पूरे क्षेत्र में हवन, पूजा और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिससे भक्तिमय वातावरण बना रहा. प्रातः काल से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में उत्सव का उल्लास देखने को मिला. श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा स्थलों, शैक्षिक संस्थानों और मंदिरों में एकत्रित हुए. ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस पावन अवसर को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. घरों में छोटे बच्चों की शिक्षा से संबंधित सामग्री पुस्तकें, कॉपियां और लेखन सामग्री के साथ मां सरस्वती की पूजा की गयी. बच्चों ने अपनी कॉपी-किताबें देवी के समक्ष रखा और विद्या अर्जन का आशीर्वाद लिया. विद्यालयों में इस दिन को विशेष रूप से मनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक व रंगीन परिधान पहनकर पूजा-अर्चना में भाग लिया. विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने संगीत, नृत्य और कला के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया. शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटरों में भी बसंत पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. टारगेट कोचिंग सेंटर, न्यू टाउन एक्सिस बैंक के समीप स्थित स्टूडेंट कैरियर प्वाइंट, सेंट एंथोनी स्कूल, एलसीसी कंप्यूटर सेंटर, जामताड़ा कॉलेज, महिला कॉलेज जामताड़ा, सर्खेलडीह, कायस्थापाड़ा, बाजार रोड सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालु मां सरस्वती की आराधना में लीन दिखे. पूरे जिले में श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बना रहा, जिससे बसंत पंचमी का यह पर्व अत्यंत भव्य और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध रहा. इस उपलक्ष्य में सेंटर के निदेशक अमीर अंसारी, विश्वजीत, निर्मल, प्रदुम्न, सुधीर ठाकुर, डॉ चंचल भंडारी सहित अन्य ने पूजा अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें