कुंडहित. सहायिका चयन को लेकर पाथरचुड़ एवं लौहाट में आमसभा हुई. इसमें बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जमाले राजा, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू उपस्थित थे. पर्यवेक्षिका सबीना हेंब्रम ने उम्मीदवारों और ग्रामीणों को चयन प्रक्रिया की जानकारी दी. पाथरचुड़ गांव में सहायिका चयन को लेकर लक्ष्मी मंडल, आवेश महतो, कुमारी सारिका यादव, खुशबू कुमारी, सुमिता कुमारी और तनुश्री महतो ने दावेदारी पेश की. शैक्षणिक अंक अधिक होने के आधार पर कुमारी सारिका यादव को सहायिका पद के लिए चयन किया गया. लौहाट में अनिमा सिंह, समाप्ति सिंह, मीतू कुमारी, सोनाली पाल, रीना कुमारी, रथी राय, पुतुल कुमारी और आरती कुमारी ने दावेदारी पेश की. उम्मीदवारों के योग्यता के आधार पर सहायिका पद के लिए सोनाली पाल का चयन किया गया. मौके पर मुखिया एमेली सोरेन, विमला हांसदा, निर्मला हेंब्रम, शिक्षक उषा महतो, राजेश राय, एएनएम टुनूरानी मंडल मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है