विवाहिता का घर में फंदे से लटका मिला शव, ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पिता के आवेदन पर नारायणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:30 PM

मुरलीपहाड़ी. जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के सिंदूरी गांव से पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद किया है. शव की पहचान सिंदूरी गांव निवासी बच्चन यादव की पत्नी डिंपल कुमारी के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ बरामद किया है. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतका के पिता गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मांगरोडीह निवासी गोवर्धन यादव ने इस संबंध में नारायणपुर थाने में शिकायत की है. आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री की हत्या दहेज के लिए की गयी है. शिकायत में कहा कि मेरी पुत्री की शादी छह जून को नारायणपुर थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव निवासी भोला यादव के पुत्र बच्चन यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. दहेज में अच्छी खासी रकम दिया गया था. शादी के दो माह बाद से ही मेरी बेटी को दहेज के लिए ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. रविवार को मेरी बेटी को दहेज के लिए मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोप लगाया कि इस घटना में दामाद बच्चन यादव, ससुर भोला यादव, सास मालती देवी, गोतनी सुमनी देवी व उसके पति सुशील यादव, देवर विष्णु यादव शामिल हैं. उन्होंने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि 19 अप्रैल को बेटी और दामाद एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मेरे यहां आए थे. इसी दौरान बेटी ने बताया कि मुझे दहेज के लिए ससुराल वाले कह रहे हैं. लोग मोटरसाइकिल और चेन की मांग कर रहे हैं. मैंने इस पर असमर्थता जतायी. मुझे पूर्ण विश्वास है मेरी पुत्री की हत्या दहेज के लिए उसके ससुराल वालों ने किया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. वहीं मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. थाना कांड संख्या 33/2024 दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version