रंगोली के सीनियर में साथी पाल, प्रिय किस्कू व सानिया को मिला पुरस्कार

दीपावली के अवसर पर सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल में रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 6:35 PM

नाला. दीपावली के अवसर पर सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल में रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कई छात्रों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और दिवाली के महत्व को उजागर करना था. छात्रों ने विभिन्न थीम्स पर रंगोली और पेंटिंग बनाई जो बेहद आकर्षक था. पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया. रंगोली के सीनियर में साथी पाल, प्रिय किस्कू व सानिया बेसरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं जूनियर में पिऊ माजि, अन्वेशा दास एवं मेघना मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. चित्रांकन प्रतियोगिता में नर्सरी से दशम वर्ग तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें रोहन कोड़ा, सुलेखा कुमारी, दिव्यांका कुमारी, मिस्तु माजि, पिऊ माजि, राधिका सोरेन, आयस माजि, नूपुर कुमारी, अभिजीत हालदार आदि ने पुरस्कार प्राप्त किया. प्रधानाचार्य प्रीतम सरकार ने इस प्रतियोगिता में भाग लिए छात्र-छात्राओं की सराहना की. कहा इस तरह का कार्यक्रम छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाता है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी शिक्षकों और छात्रों ने सहयोग दिया. कार्यक्रम में विकास माजि, महानंद तिवारी, दामोदर मंडल, स्वर्णाली दे, गंगा दास, पल्लवी रॉय, निधि साह, साइना खातून, गोविंदनाथ माजि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version