बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरुकता रथ किया रवाना
डीसी ने समाहरणालय परिसर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरुकता रथ को रवाना किया.
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया. बताया कि बाल विवाह, दहेज प्रथा को समाप्त करने व किशोरियों, बालिकाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लागू की गयी है. सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करना है. जागरुकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में हाट बाजारों, वार्ड, गांव, पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा. डीसी ने कहा कि योजना का उद्देश्य किशोरियों के अपने जीवन के सम्मान में स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाना है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है