छात्राओं को दी सावित्रीबाई फूले योजना की दी जानकारी
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रेणु कुमारी ने छात्राओं को साबित्रीबाई फुले योजना की जानकारी दी.
विद्यासागर. आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रेणु कुमारी सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशीटांड़, झारखंड आवासीय विद्यालय एवं गुलाब राय गुड़गुटिया प्लस टू विद्यालय पहुंची. इस अवसर पर आठवीं कक्षा से ऊपर के सभी छात्राएं सावित्री बाई फूले योजना का आवेदन व 12वीं कक्षा के छात्राओं के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय में अपना आवेदन जमा करें. नौवीं कक्षा छात्राओं को 2500 रुपये, दसवीं व 12वीं कक्षा तक के छात्राओं को 5000 राशि सरकारी अनुदान में दी जायेगी. वहीं 18 से 19 वर्ष की बालिकाओं को जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज हो. वैसी बालिकाओं को सरकारी अनुदान 20000 राशि का भुगतान किया जायेगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक वैसे छात्राओं का अतिशीघ्र आवेदन बाल विकास केंद्र या कार्यालय में जमा करवायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है