12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे वेतन पैकेज पर एसबीआइ का चिरेका से हुआ एमओयू

चिरेका और भारतीय स्टेट बैंक के बीच उन्नत संशोधित रेलवे वेतन पैकेज के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है.

मिहिजाम. चिरेका और भारतीय स्टेट बैंक के बीच उन्नत संशोधित रेलवे वेतन पैकेज के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है. प्रशासनिक कार्यालय, चित्तरंजन में प्रधान वित्तीय सलाहकार अंग्शुमान सरकार, चिरेका और भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह ऐतिहासिक आदान-प्रदान किया गया. बता दें कि चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव निर्माणकर्ता है. एमओयू में चिरेका के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के उन्नत संशोधित लाभों को पुनः व्यवस्थित किया है, जिन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के साथ रेलवे वेतन खाता बनाए रखा है या बनाए रखेंगे. इस अवसर पर अंग्शुमान सरकार ने कहा कि यह एक पथ-प्रदर्शक सहयोग है, जो वर्तमान और भविष्य में चिरेका के कर्मचारियों और अधिकारियों को अत्यधिक लाभान्वित करेगा. अधिकांश लाभ कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के बाद भी जारी रहेंगे. इसमें 30 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी शामिल है.

चिरेका कर्मचारी को ये लाभ प्राप्त होंगे :

आकस्मिक मृत्यु पर अधिकतम 1.60 करोड़ रुपये, स्थायी सम्पूर्ण विकलांगता (दुर्घटना) पर अधिकतम 1 करोड़ रुपये, नो मिनिमम बैलेंस एसबीआई रिश्ते के लाभ, सभी आश्रित परिवार के सदस्यों को ऋण प्रसंस्करण शुल्क में छूट/माफी, खाते की श्रेणी की परवाह किए बिना सभी को मुफ्त प्लेटिनम डेबिट कार्ड, प्रतिवर्ष मात्र 2500 रुपये से कम प्रीमियम पर अधिकतम 30 लाख रुपये तक का सुपर टॉपअप स्वास्थ्य बीमा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें