जामताड़ा. नये सत्र 2024-25 में कक्षा एक से 12वीं तक पाठ्यपुस्तकों का वितरण पांच जून से मिलना प्रारंभ होगा. इसको लेकर जेसीइआरटी के निदेशक आदित्य रंजन ने जिला को पत्र भेजा है. कहा है कि समग्र शिक्षा अंतर्गत कक्षा एक से आठ तक व राज्य सरकार की योजना के तहत कक्षा नौ से 12वीं तक नामांकित सभी छात्र- छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों को विद्यालयों तक पहुंचाना है और उन्हें छात्रों के बीच वितरण किया जाना है. पाठयपुस्तकों की आपूर्ति की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित की गयी है. विद्यालयों में आपूर्ति आदर्श आचार संहिता के बाद 05 जून से छात्र-छात्राओं की बीच वितरण किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है