मिहिजाम. पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य 10 जून से प्रारंभ हो जायेगा, लेकिन इससे पहले तीन जून से ही शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को स्कूल आने को कहा गया है. ताकि बच्चों को बच्चों के 10 जून से विद्यालय आने से पूर्व विद्यालय को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया जाए. राज्य शिक्षा सचिव ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त कर लिया जाय. लोकसभा चुनाव को लेकर काफी संख्या में विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया था. कुछ विद्यालय में सुरक्षा कर्मियों को ठहरने की व्यवस्था की की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है