जिले में सुबह सात से 11.30 बजे तक संचालित होंगे स्कूल
राज्य में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी कोटि के विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव किया गया है. कक्षा केजी से 12वीं तक की कक्षाएं 15 जून तक सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक संचालित होंगी.
जामताड़ा. राज्य में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी कोटि के विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव किया गया है. कक्षा केजी से 12वीं तक की कक्षाएं 15 जून तक सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक संचालित होंगी. इसके उपरांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी. इसको लेकर सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने सभी जिला को पत्र भेजकर यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है. बता दें कि वर्तमान में सभी कोटि के स्कूलों को केजी से कक्षा आठ तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक तथा कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक संचालित हो रहे थे. लेकिन अचानक गर्मी के प्रभाव के दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त सभी कोटि के विद्यालयों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. पत्र में कहा है कि निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालयों के दिशा निर्देशों के अनुरूप आरटीइ अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के अनुसार संचालित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है