जामताड़ा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में आयोजित दो दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ. इस अवसर पर क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने स्टॉल का निरीक्षण किया. डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडल बिल्कुल ही व्यावहारिक एवं उपयोगी है. आने वाले समय में जल संरक्षण ,वायु प्रदूषण आदि पर सतर्क होना आवश्यक है ताकि हम स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर सकें. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आपके अंदर के झिझक को दूर करना है ,नवाचार के प्रति अपनी भावना को विकसित करना है. प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करना है. जूनियर ग्रुप 6 से 8 वर्गव सीनियर ग्रुप 9 तो 12 वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को आकर्षक उपहार के साथ सम्मानित किया गया. मौके पर अमित कुमार, रंजित घोष, फिल्लौरी अख्तर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है