जामताड़ा में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान, गर्मी बरकरार
जामताड़ा जिले में झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हो रहे हैं. गर्म हवा शरीर में चुभने लगी है. लोगों का कामकाज प्रभावित हुआ है.
जामताड़ा. भीषण गर्मी व झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हो रहे हैं. गर्म हवा शरीर में चुभने लगी है. इससे लोगों का कामकाज प्रभावित हुआ है. पंखे, कूलर भी गर्मी से बचाव में नाकाफी साबित हो रहे हैं. रविवार दोपहर दो बजे के करीब धूप की वजह से शहर की ज्यादातर सड़कें सूनी रही. धूप में निकलने की बजाए लोग दुकानों और घरों में रहना सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अप्रैल में गर्मी अपने पूरे चरम पर है. लोगों की उम्मीद से ज्यादा गर्मी पड़ रही है. आम तौर पर इन्हीं दिनों तापमान बढ़कर 42 और 43 डिग्री तक पहुंच जाता है. दो पहिया हो या अन्य खुले वाहन, इन पर यात्रा के दौरान शरीर पर गर्म हवाएं चुभती है. गर्मी की वजह से शीतल पेय की खपत बढ़ गई है. हर जगह ठंडे पानी की तलाश लोगों को रहती हैं. गर्मी और धूप की वजह से लोग पसीने में भीग रहे हैं. रविवार को चार बजे तक तेज धूप का असर रहा. पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम शुष्क रहा. रविवार को सबसे अधिक उच्चतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम का मिजाज बदलने से ही लोगों को राहत मिलेगी.