ट्रक से टकराने से स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे
थाना क्षेत्र के पांडेडीह-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दुलाडीह के समीप ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस घटना में दोनों के चालक बाल-बाल बच गये.
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के पांडेडीह-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दुलाडीह के समीप ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस घटना में स्कॉर्पियो संख्या जेएच 15टी 8061 के परखच्चे उड़ गये. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गिरिडीह की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक नारायणपुर की ओर आ रहा था. इसी दौरान दुलाडीह गांव के समीप दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. गनीमत रही कि घटना में दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित रहे. हालांकि ट्रक सड़क पर पलट गयी, जबकि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद नारायणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है