एसडीओ ने चुनाव को लेकर लागू की निषेधाज्ञा

जिले में द्वितीय चरण में विधानसभा आम निर्वाचन के तहत 20 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर एसडीओ अनंत कुमार ने निषेधाज्ञा लागू की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:19 PM

जामताड़ा. जिले में द्वितीय चरण में विधानसभा आम निर्वाचन 20 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर एसडीओ अनंत कुमार ने निषेधाज्ञा लागू की है. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 नवंबर के अपराह्न पांच बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार समाप्त हो चुका है. 18 नवंबर के 05:00 बजे अपराह्न से 20 नवंबर के 05:00 बजे अपराह्न की अवधि में भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली की ओर से निदेशित निषेधाज्ञा एवं आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन नहीं किया जाता है तो शांति भंग होने कि प्रबल आशंका है. स्वच्छ, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है. एसडीओ अनंत कुमार 18 नवंबर के अपराह्न 05:00 बजे से 21 नवंबर के अपराह्न 06:00 बजे तक संपूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में सभा प्रतिबंध और सार्वजनिक बैठक आयोजित करने पर रोक लगाते हुए निषेधाज्ञा लागू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version