एसडीओ ने पीएमश्री उवि के छात्र को किया पुरस्कृत

जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में पीएमश्री उच्च विद्यालय बिंदापाथर के छात्र कृष्ण मंडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. एसडीओ अनंत कुमार ने उन्हें पुरस्कृत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 8:06 PM

बिंदापाथर. जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में पीएमश्री उच्च विद्यालय बिंदापाथर के छात्र कृष्ण मंडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस पर प्रधानाध्यापक दुलाल कुमार हांसदा ने बधाई दी है. स्वतंत्रता दिवस पर एसडीओ अनंत कुमार ने उन्हें पुरस्कृत किया. 13 अगस्त को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में वह फतेहपुर प्रखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इससे पहले प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में वह प्रथम स्थान हासिल किया था. इसके बाद उसे जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है