एसडीओ ने मिहिजाम में बूथों में उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा
मतदाताओं को मतदान करने की दिलायी गयी शपथ
जामताड़ा. एसडीओ अनंत कुमार ने शनिवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या-306 राजकीय मध्य विद्यालय भवन बड़जोड़ा पूर्वी भाग एवं 307 राजकीय मध्य विद्यालय भवन बड़जोड़ा पश्चिमी भाग का निरीक्षण किया. कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर के तहत बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ अविश्वर मुर्मू, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य, बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ भ्रमण कर मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए शपथ दिलाकर जागरूक किया. वहीं मतदान केंद्रों में मुलभूत सुविधाओं का भी अवलोकन किया. एसडीओ ने हांसीपहाड़ी चेकनाका के निरीक्षण के दौरान मौजूद पदाधिकारी व कर्मियों कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर सुरक्षा बलों के ठहराव को लेकर चिह्नित स्थल राजकीय उच्च विद्यालय मिहिजाम, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय व नगर भवन मिहिजाम में उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं एवं आवश्यक सुविधाओं का भी जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है