विस चुनाव की तैयारी शुरू, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मिला प्रशिक्षण
जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में सेक्टर अफसरों ने भाग लिया. नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 के निमित 91 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें 08 नाला के 39, 09 जामताड़ा विधानसभा के 43 व 14 सारठ के नौ सेक्टर अफसर मौजूद रहे. मास्टर प्रशिक्षक सैयद इमाम ने बताया कि सेक्टर अफसरों का पहला काम अपने क्षेत्र में वल्नेरेबिलिटी की पहचान कर जिला निर्वाचन कार्यालय एवं जोनल अधिकारी को सूचित करना है. ताकि समय पर आवश्यक कदम उठाया जा सके. वल्नेरेबिलिटी क्षेत्र उसे कहते हैं जहां किसी मतदाता या किसी मतदाता के पैकेट या हेलमेट पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दबाव डालकर एक विशेष प्रत्याशी को वोट करने का दबाव दिया जाता है. इन क्षेत्रों की पहचान करना सेक्टर अफसरों की जवाबदेही है. आप अपने क्षेत्र में हर बूथ जो निर्धारित है पर जाएंगे उसे बूथ में जो न्यूनतम सुविधाएं चुनाव आयोग से निर्धारित की गयी है, उसे आप देखेंगे. आवश्यक निर्देश बीएलओ को देंगे. ताकि उस मतदान केंद्र पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध हो सके. कहा यदि न्यूनतम सुविधा नहीं है, तो इसकी रिपोर्ट जोनल एवं जिला को करेंगे. ट्रेनिंग में कर्मियों को उनके काम के प्रति प्रशासनिक एवं वैधानिक चीजों को समझाया गया. उन्हें बताया गया कि काम के प्रति लापरवाही नहीं बरतेंगे अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी. मौके पर मास्टर ट्रेनर हरिप्रसाद राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है