25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में बढ़ते कोरोना मामले को देख जिला प्रशासन सख्त, जांच में तेजी लाने का दिया निर्देश

जुलाई महीने के दूसरे पखवाड़े में जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ने लगा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच में तेजी लाने के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया है

Audio Book

ऑडियो सुनें

जुलाई महीने के दूसरे पखवाड़े में जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ने लगा है. जिस अनुपात में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उस अनुपात में आबादी के आधार पर सैंपल संग्रहण नहीं हो पा रहा है. इस संदर्भ में राज्य मुख्यालय की ओर से पूर्व में ही सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य जिला को निर्धारित कर दिया गया है. बावजूद लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पा रही है. वहीं मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है.

मामला संज्ञान में आने के बाद डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने सैंपल कलेक्शन में तेजी लाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश जारी किया है. जिसके आधार एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को सैंपल कलेक्शन में तेजी लाने का निर्देश जारी किया है.

लॉगइन आईडी की संख्या बढ़ाने के लिए जिला सर्वेलांस पदाधिकारी के आईडी से जुड़कर करें जेनरेट

इस बाबत उन्होंने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि लॉग इन आईडी की संख्या कम होने के कारण सैपल कलेक्शन के दर में कमी आई है. इसलिए जिन लैब टेक्नीशियन का लॉगइन आईडी जेनरेट नहीं हुआ है, उनका आधार संख्या देकर जिला सर्विलांस चिकित्सा पदाधिकारी की लॉगइन आईडी से जुड़ते हुए लैब टेक्निशियन का लॉगिन आईडी प्राप्त कर लक्ष्य को पूरा करें. ताकि राज्य मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य को पूरा किया जा सके.

जिला मुख्यालय में रैपिड एंटीजेन टेस्ट की हुई शुरूआत

वहीं जिला मुख्यालय में रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग की शुरुआत कर दी गई है. कोविड-19 विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा की अगुआई में कोविड डेडिकेटेड अस्पताल उदलबनी में संक्रमित मरीजों का सैंपल संग्रहित किया गया है. बता दें कि जिन मरीजों का 1 सप्ताह या उससे अधिक समय से इलाज चल रहा है, वैसे मरीजों का जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया है. ताकि उनकी स्थिति का आकलन किया जा सके.

प्रखंडवार सैंपल संग्रहण का दिया गया लक्ष्य, 2 अगस्त तक चलेगा सघन सैंपल कलेक्शन

एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ दुबे ने बताया कि 2 अगस्त तक सघन सैंपल संग्रह करने का निदे्रश जारी किया है. शुक्रवार से सभी प्रखंड में प्रतिदिन 100 सैंपल ट्रूनेट जांच के लिए तथा 180 सैंपल आरटी पीसीआर जांच के लिए कलेक्ट करना है. वहीं 2 अगस्त को 600 सैंपल रैपिड टेस्ट के लिए कलेक्ट किया जाना है. नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने को लेकर नपं के ईओ को माईकिंग करवाने का जारी किया गया पत्र

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel