पशुपालन के लिए लाभुकों का चयन 30 तक : बीएएचओ
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों का चयन 30 जुलाई तक कर लिया जायेगा.
कुंडहित. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों का चयन 30 जुलाई तक कर लिया जायेगा. यह जानकारी कुंडहित के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. लाभुकों को 75 से लेकर 90 फीसदी अनुदान पर पशुपालन के लिए पशु उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए विभाग द्वारा आवंटन मुहैया कराया गया है. सभी मुखियाओं को पत्र भेजा जा रहा है ताकि वह ग्राम सभा कर लाभुको का चयन कर विभाग को सूचित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है