हांसीपहाड़ी में कुष्ठ पीड़ितों को दिया गया सेल्फ केयर कीट
मिहिजाम में कुष्ठ पीड़ितों के बीच सामग्री का किया गया वितरण
फोटो – 05 मरीजों को ड्रेसिंग सामग्री देते मनोज कुमार व अन्य. जामताड़ा. मिहिजाम स्थित कुष्ठ कॉलोनी हांसीपहाड़ी में गुरुवार को कुष्ठ पीड़ितों के बीच ड्रेसिंग सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान कॉटन, बैंडेज, सेवलन आदि का वितरण किया गया. मौके पर मनोज कुमार ने बताया कि कुष्ठ पीड़ितों के बीच सेल्फ केयर कीट का वितरण किया जाता है. कहा कि यदि किसी व्यक्ति के शरीर में तांबिया, चमड़े में रंग का हल्का दाग या उसमें सुन्नापन हो तो सबसे पहले किसी भी सरकारी अस्पताल जाकर नि:संकोच दिखाना चाहिए. रोग की पहचान होने पर छह महीने से एक वर्ष तक एमडीटी दवा खाने से संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह ठीक हो जाता है. मौके पर राकेश झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है