उमवि में शिक्षा के महत्व पर संगोष्ठी आयोजित
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरा में शिक्षा के महत्व को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
बिंदापाथर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरा में शिक्षा के महत्व को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बारघरिया सीआरसी के अध्यक्ष नैनी प्रसाद गोराई मौजूद थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक अनमोल धन है, जिसे न तो कोई राजा छीन सकता है, ना ही कोई चोर चोरी कर सकता है, ना ही बंटवारा किया सकता है. शिक्षा बांटने से और भी बढ़ती है. कहा कि किसी भी विद्यार्थी के लिए आलस्य सबसे बड़ा शत्रु है, जो मनुष्य के जिंदगी को बर्बाद करने का प्रमुख कारण है. जीवन में अनुशासन व संस्कारवान होना जरूरी है. संघर्ष के बिना जीवन सफल नहीं हो सकता है. हमारी पहचान गुण और कर्म से ही होता है. एक विद्वान की पहचान पूरे विश्व में होती है. मौके पर सीमंत मंडल, आलोक भूंई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है