जामताड़ा. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सेविका-सहायिका पांच अक्तूबर से हड़ताल पर हैं. हड़ताल के तीसरे दिन सोमवार को जिले के भर की सेविका- सहायिकाओं ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दी, जिसका नेतृत्व आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के रीना देवी व जमाताड़ा जिलाध्यक्ष शिल्पी गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया. सीआइटीयू की ओर से चंडी दास पुरी ने कहा कि हम आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की जायज मांगों का समर्थन करते हैं. इसके लिए हमेशा सरकार को स्मार-पत्र देते हुए आ रहे है. पिछले दिनों सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए रांची में हजारों की संख्या सेविका-सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया है. राज्य कोषाध्यक्ष लखनलाल मंडल भी सेविका सहायिकाओं के इन मांगों को समर्थन किया है. मौके पर कई सेविका सहायिका मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है