नीलाम-पत्र वाद का जल्द से जल्द करें निबटारा : डीसी
समाहरणालय में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला नीलाम पत्र, विधि शाखा की बैठक हुई.
जामताड़ा. समाहरणालय में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला नीलाम पत्र, विधि शाखा की बैठक हुई. अनुमंडल, नीलाम पत्र, परिवहन, विधि, भूमि सुधार, अंचल एवं प्रखंडों में लंबित वादों की समीक्षा की. विभिन्न न्यायालयों कुल लंबित 3782 वादों पर चर्चा की. बताया गया कि 70 वादों का निष्पादन हुआ है. 3712 वाद लंबित है. समीक्षा के दौरान पाया गया कि सर्वाधिक वाद प्रखंड एवं अंचल न्यायालय में लंबित हैं. डीसी ने लंबित वादों के कारण को जानते हुए प्राथमिकता के आधार वादों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, डीएसओ कीर्ति बाला लकड़ा, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, विधि शाखा सुजीत कुमार सिंह, बीडीओ, सीओ आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है