कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा शुरू

बिंदापाथर गांव में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा और भारत माता मेले की शुरुआत रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:36 PM

प्रतिनिधि, बिंदापाथर बिंदापाथर गांव में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा और भारत माता मेले की शुरुआत रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई. पंडित सुमन चटर्जी और श्याम सुंदर माहता के मार्गदर्शन में 251 कन्या और महिलाओं ने बिंदापाथर बांध से जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण किया और अंत में भागवत स्थल पर पहुंचे. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और वैष्णवों ने भक्ति में लीन होकर “हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे, ” “जय भारत माता, ” “जय श्रीकृष्ण, ” और “राधारानी की जय ” जैसे जयघोष लगाए. पंडितों ने वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार विधिपूर्वक कलश स्थापना की. कलश स्थापना के बाद कलश धारी महिलाओं, वैष्णवों और नर नारायण सेवा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का निर्माण हो गया. बिंदापाथर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ प्रसिद्ध कथावाचक मुकुंद दास अधिकारी द्वारा किया गया. भागवत कथा के आयोजन से बिंदापाथर, गबरापेटिया, महुलबना, माधवा, तिलाकी, मुरहम, मंझलाडीह, पुतुलजोड़, और चड़कादह समेत आसपास के दर्जनों गांवों में भक्ति का माहौल है. भागवत मैदान को भव्य रूप से सजाया गया है और विभिन्न देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. इस आयोजन का एक और प्रमुख आकर्षण भारत माता मेले का आयोजन है. मेला स्थल पर मीना बाजार, झूले, ब्रेक डांस और मनोरंजन के अन्य कई साधन उपलब्ध कराये गये हैं. सभी उम्र के लोग मेले का आनंद ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version