सेविका-सहायिकाओं ने आठ सूत्री मांग-पत्र वित्त मंत्री के नाम से सौंपा
सेविका-सहायिका यूनियन की ओर से आठ सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम पर सौंपा गया.
जामताड़ा. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका यूनियन की ओर से आठ सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम पर एसडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. इसका नेतृत्व सीटू के अध्यक्ष चंडीदास पुरी व सचिव लखनलाल मंडल ने किया. बताया कि अगला बजट में आइसीडीएस के लिए बजट में आवंटन बढ़ाया जाय. गुणवत्तापूर्ण पोषाहार की व्यवस्था की जाय. आंगनबाड़ी सेविकाओं को ग्रेड-3 व सहायिकाओं को ग्रेड- 4 का दर्जा देकर सरकारीकरण किया जाय, जब तक यह नहीं होता है. तब तक न्यूनतम मानदेय 26000 रुपये प्रति माह किया जाय. सेविका-सहायिकाओं के सेवानिवृत्ति के समय न्यायालय के आदेशों के आलोक में ग्रेच्युटी भुगतान की गारंटी दी जाय. सेविका-सहायिकाओं के यूनियन को मान्यता दी जाये. आइसीडीएस के निजीकरण पर रोक लगायी जाय आदि मांग शामिल है. मौके पर सोनमोनी मुर्मू, ललिता हंसदा, सिमती मरांडी, सुमित्रा सोरेन, इंदू देवी, सविता देवी, देबकी देवी, अलिका कुमारी, शशिकला हेम्ब्रम, सोनामुनि मुर्मू आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है