नारायणपुर में मनी शब-ए-बरात, इबादत में गुजारी रात
प्रखंड में गुरुवार को सादगी के साथ शब-ए-बरात का त्योहार मनाया गया.
नारायणपुर. प्रखंड में गुरुवार को सादगी के साथ शब-ए-बरात का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर मुस्लिम समाज ने इबादत कर मगफिरत की दुआएं मांगी. कोरीडीह, महतोडीह, ईदगाह टोला, मोहडार, मुकुंदपुर, पतरोड़ीह, चुहुटिया, बंदरचुंवा आदि गांवों में पर्व को लेकर काफी उत्साह रहा. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थी. गुरुवार को सूरज ढलने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में अपने-अपने गांव के मस्जिदों में रात भर इबादत की. मौलाना जाकिर हुसैन ने मोहडार के मस्जिद में इबादत के लिए आए लोगों को विशेष रात को खास बताया. कहा कि जिन्होंने इस रात में सिद्दीक दिल से अपने गुनाहों का तौबा करते हैं उनकी सारी गुनाह अल्लाह माफ करते हैं. पूरी रात मस्जिदों व घरों में इबादत का सिलसिला चलता रहा. इसके बाद मुस्लिम भाई अपने गांव के कब्रिस्तान में जाकर अपने प्रियजनों व बुजुर्गों के कब्र पर कुरान की तिलावत दुरुद सूरह यासीन फातिया आदि पढ़कर उनकी मगफिरत की दुआएं मांगी. सुबह फजर की नमाज के बाद खुदा की बारगाह में तौबा किया. मौके पर असगर मिर्जा, मंसूर शेख, तोहिद शेख, लस्करी शेख, नूर आलम, अलीम शेख, इस्माइल शेख आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है