जामताड़ा. जिले भर में गुरुवार को शब-ए-बारात का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा. जिलेभर के मस्जिदों में रात भर विशेष प्रार्थनाएं होंगी, दुआएं मांगी जायेगी और नमाज अदा की जायेंगी. शब-ए-बारात एक महत्वपूर्ण इस्लामिक त्योहार है, जिसमें मुस्लिम समाज अपनी रोजी-रोटी, सेहत और अन्य खुशहाली के लिए दुआएं मांगेंगे. इस दिन को लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है और रोजेदारों की संख्या के हिसाब से विशेष इंतजाम किए हैं. जिलेभर के मस्जिदों, कब्रिस्तानों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी है. जामताड़ा के प्रमुख मस्जिदों में इस दिन तकरीरें आदि होंगे. मौके पर लोग एक-दूसरे के घर जाकर शुभकामनाएं देते हैं और एक दूसरे की खुशहाली की कामना करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है