कुंडहित. विश्व दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित पंचायत भवन में सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग और हस्तशिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कस्तूरबा की शबनम खातून, लतिका किस्कू और कंचन मुर्मू क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित हुईं, जिन्हें बीइइओ मिलन कुमार घोष ने पुरस्कार प्रदान किया. अंत में तीन दिव्यांग छात्रों को सहायक सामग्री के रूप में श्रवण यंत्र दिया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ बीइइओ मिलन कुमार घोष ने किया. मौके पर रिसोर्स शिक्षक प्रेम प्रकाश मंडल, बंशीधर कापड़ी, बीपीएम हाशिम अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है