कुंडहित. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से खेत से लेकर नदी, तालाब जलमग्न हो गया. गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक झमाझम बारिश होने से लोगों का जीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया. बारिश से प्रखंड क्षेत्र की नदियां उफान पर है. खेत में बारिश का पानी जमा हो गया है. किसान इस बारिश से काफी उत्साहित हैं. कुंडहित में शीला नदी, अंबा में हिंगलो नदी, विक्रमपुर में कुरुली नदी उफान पर है. सड़कों पर लोगों की आवाजाही बहुत कम देखी गयी. बारिश से गाय, बैल, मवेशी, बकरी के लिए चारे का संकट उत्पन्न हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है