जामताड़ा. सदर प्रखंड के बोधबांध गांव की इंटर की छात्रा शीतल किस्कू ब्रेन हेमरेज जूझ रही है. शीतल से भाजपा नेत्री बबीता झा ने मुलाकात की. परिजनों ने उन्हें बताया कि चार-पांच माह पहले शीतल को ब्रेन हेमरेज की समस्या आई थी. इसके बाद उसके पिता ने जामताड़ा डीसी व सीएस से मुलाकात की, लेकिन इलाज के लिए उन्हें प्रशासन से किसी प्रकार का कोई मदद नहीं मिला. बीपीएल परिवार रहने के बावजूद आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है. बीमारी के कारण दायां पांव भी पोलियो से ग्रसित होने लगा है. अगर सही समय पर इलाज नहीं करवाया गया तो आगे परेशानी बढ़ सकती है. बबीता झा ने आश्वासन दिया कि सिविल सर्जन से बात करके आयुष्मान कार्ड से बेहतर इलाज करवाने का काम करूंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है