गर्मी में राहगीरों को पिलाया गया शरबत-पानी

मजदूर दिवस के अवसर पर राहगीरों को पिलाया गया पानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 8:59 PM

फोटो- 23 राहगिरों को शरबत पिलाते शाखा के सदस्य मिहिजाम. भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन रूपनारायणपुर शाखा की ओर से अलनाडीह मोड़ पर मजदूर दिवस के अवसर पर राहगीरों को शरबत पानी पिलाया गया. तेज गर्मी के बीच राहगीरों को शीतल जल एवं शरबत मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की. बड़ी संख्या में राहगीरों ने शरबत पानी का आनंद लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के जिलाध्यक्ष विनय मेहरा, सचिव सतीश पांडे, अशोक सिंह, इंद्रनाथ सरकार, नीरज भारती, हरजीत सिंह, रणवीर सिंह, प्रणव चंद्र, विश्वरूप कर्मकार, सरवानी मुखर्जी, रीना दास, वंदना सरकार, अर्पित अधिकारी, विनोद कुमार, अनूप चक्रवर्ती, आशीष मंडल, नित्यानंद मजूमदार, कृष्णकांत चौहान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version