मिहिजाम. रेलनगरी चित्तरंजन स्थित बासंती इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय 39वें शिशिर कुमार भादुरी नाटक प्रतियोगिता शुरू हुई. नाटककार सुब्रत कंजीलाल व रंगकर्मी सन्मती दत्ता ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मौके पर बासंती इंस्टीट्यूट के सचिव अभिरूप चौधरी ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने बदलते परिदृश्य में नाट्य परंपरा व रंगमंच के महत्व पर प्रकाश डाला. नाट्य प्रतियोगिता का समापन 13 जनवरी होगा. प्रतियोगिता में रेलनगरी चित्तरंजन रेलनगरी के अलावा अन्य नगरों से कुल 11 नाट्य दल ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता के पहले दिन तीन बेहतरीन नाटकों की प्रस्तुति दी गयी. इनमें दक्षिणेश्वर के शैविकनाट्य संस्था का आत्मपक्ष, चित्तरंजन के नाट्य रूपा का शुद्र बाबू का युद्ध प्रस्तुत किया. दूसरे दिन विविध नाटकों की प्रस्तुति हुई. 13 जनवरी को प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं की घोषणा की जायेगी. यह आयोजन नाटक प्रेमियों के लिए एक खास अवसर बन गया है. मंच संचालन राहुल बोस ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है