जामताड़ा के शिवम ने लिखी कई पुस्तकें

जामताड़ा के शिवम कुमार राय ने लेखक की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:07 PM
an image

जामताड़ा. जामताड़ा के शिवम कुमार राय ने लेखक की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इनकी लिखित पुस्तकें संपूर्ण झारखंड में छात्रों के बीच एक अलग छाप छोड़ रही है. हाल ही में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में छात्रों ने इनकी पुस्तकें खरीदी. देवघर चौकीदार भर्ती परीक्षा, उत्पाद सिपाही, झारखंड पुलिस के लिए भी काफी कम मूल्य पर इनकी पुस्तक प्रकाशित हुई है. ताकि छात्र इन पुस्तकों को ले सकें. लेखक शिवम राय छह वर्षों से यू-ट्यूब और टेलीग्राम चैनल के माध्यम से निशुल्क हजारों छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं. शिवम बताते हैं कि छात्र जीवन काफी संघर्षपूर्ण और कठिनाइयों से भरा होता है. इसमें छात्रों को कई समस्याएं आती हैं. इसके लिए उन्होंने नि:शुल्क शिक्षा व कम मूल्य पर पुस्तकें किस तरह से उपलब्ध हो, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version