बनेगी एनडीए की सरकार, अजहर को दीजिए जीत का आशीर्वाद: शिवराज

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम के समर्थन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पदयात्रा का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 8:22 PM

पाकुड़ विधानसभा को भ्रष्टाचार से दिलानी है निजात: सुदेश महतो

पाकुड़ में शिवराज सिंह चौहान और सुदेश महतो ने की पदयात्रा

संवाददाता, पाकुड़

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम के समर्थन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पदयात्रा की. यह पदयात्रा सिदो-कान्हू पार्क से शुरू होकर पाकुड़ शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए चांचकी गांव तक पहुंची. शिवराज सिंह चौहान, सुदेश महतो और अजहर इस्लाम एक गाड़ी पर सवार होकर समर्थकों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे थे. श्री चौहान ने कहा कि आजसू प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करनी है. राज्य में हमारी सरकार दो-तिहाई बहुमत से बनने जा रही है. पाकुड़ से भी आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम को भारी मतों से जिताने का आह्वान करता हूं. वहीं, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र लंबे समय से विकास से वंचित है. यहां बदलाव की सख्त जरूरत है. मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार और लूट में डूबी रही है. इसे हटाकर एक मजबूत एनडीए सरकार बनायें. आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने कहा, कि इस विशाल पदयात्रा में शामिल सभी लोगों का एक ही सपना है पाकुड़ में बदलाव. मैं सभी से अपील करता हूं कि एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी को विजयी बनायें. मैं नि:स्वार्थ भाव से क्षेत्र की सेवा करने का वादा करता हूं. इससे पहले शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर हिरणपुर के जबरदाहा मैदान में उतरा, जहां से वे सड़क मार्ग से पाकुड़ पहुंचे. वहीं, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी हेलिकॉप्टर से पाकुड़ पहुंचे. दोनों नेताओं का आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम और उनके सैकड़ों समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान भाजपा और आजसू के प्रमुख नेता जैसे खगेन मुर्मू, निवास मंडल, हिसाबी राय, मीरा प्रवीण सिंह, संपा साहा, अमृत पांडेय और आजसू नेता आलमगीर आलम भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version