प्रतिनिधि, मिहिजाम नगर के छाताडंगाल में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अंतिम दिन श्री सीताराम विवाह एवं बेदी पूजन हवन पूर्णाहूति का कार्यक्रम बहुत उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ. इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन में भाग लिया. मौके पर खिचड़ी भोग वितरित किया गया. पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के मौके पर अयोध्या से पधारे पुराण कथा वाचक विकास तुलसीराम शास्त्री और यज्ञ आचार्य पंडित शिवराम शास्त्री ने भगवान लक्ष्मी नारायण की महिमा का वर्णन किया. इस आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मी रजक, सुरेश राय, गणेश पासवान, अजय सिंह, मृदुल दास, विजय चौधरी, कृष्णा गुप्ता, अशोक साहू आदि सक्रिय भागीदारी निभाई. …………………………………………………… मां काली मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़ मिहिजाम. कृष्ण पक्ष अमावस्या के मौके पर नगर के मां काली मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. नगर के छाताडंगाल स्थित काली मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया था. देर रात्रि को महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी भोग सभी श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य नरेश प्रसाद, पप्पू साहू, अजय पासवान, विकास साहू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है